-प्रशांत कुमार आर्य ने संभाला उत्तरकाशी के 25वें जिलाधिकारी का पदकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया
आशीर्वादचारधाम यात्रा, आपदा प्रबंधन और पंचायत चुनावों को बताई प्राथमिकताउत्तरकाशी, 20 जून।शुक्रवार को प्रशांत कुमार आर्य ने उत्तरकाशी के 25वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कोषागार पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार संभाला।जिलाधिकारी के स्वागत में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात डीएम आर्य ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि गतिमान चारधाम यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संचालित करना, आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के सभी इंतजाम पुख्ता करना तथा पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताएं रहेंगी।उन्होंने कहा कि जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं को समयबद्ध गति देना, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी कार्यशैली का मुख्य आधार रहेगा।डीएम आर्य ने कहा, “उत्तरकाशी अपनी आध्यात्मिक गरिमा, प्राकृतिक सौंदर्य और सामरिक महत्त्व के लिए जाना जाता है। मेरा प्रयास रहेगा कि जिले के नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्राप्त हों और जनपद का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।”उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में ठोस प्रयास करने की बात कही। साथ ही, सभी हितधारकों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के सहयोग से जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने की प्रतिबद्धता दोहराई।पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक की, जिसमें उन्होंने जनोन्मुखी प्रशासन की अपील करते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीओ जनक पवार, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र कुमार, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित अनेक अधिकारीगण मौजूद रहे।
—गढ़ देश न्यूज(जनपद उत्तरकाशी से विशेष