–📰 उत्तरकाशी पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी सम्पन्नपंचायत चुनाव और कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए सख्त निर्देशउत्तरकाशी, 28 जून 2025।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस गोष्ठी में समस्त थाना, कोतवाली और पुलिस इकाइयों के प्रभारी व कर्मचारी शामिल हुए।
🔍 कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं, त्वरित निस्तारण के निर्देशगोष्ठी की शुरुआत में एसपी डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यक्तिगत एवं ड्यूटी से जुड़ी समस्याएं जानीं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
—🗳️ पंचायत चुनाव व 🚩कांवड़ यात्रा पर विशेष फोकस एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने पर बल देते हुए सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील व अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची तैयार करने और आवश्यक पुलिस बल का आकलन करने के निर्देश दिए।
साथ ही कांवड़ यात्रा-2025 और बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और डेंजर जोन में तैनात पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।—
🏅 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानितगोष्ठी के दौरान पिछले माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न तीन पुलिसकर्मियों को एसपी डोबाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया:
हेड कांस्टेबल नितिन प्रताप, चौकी गंगोत्री महिला कांस्टेबल निधि, थाना धरासू महिला कांस्टेबल सीमा, थाना बड़कोट—
🚔 अपराध समीक्षा व सख्त निर्देश मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए एसपी ने विवेचनाओं में गुणवत्ता सुधार, नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही, तथा नशामुक्त अभियान को और तेज करने के निर्देश दिये।


यातायात नियमों के उल्लंघन—जैसे ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, नशे में ड्राइविंग, व खतरनाक ड्राइविंग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही बढ़ाने को कहा गया।
—🌧️ आपदा प्रबंधन एवं सीसीटीएनएस प्रणाली बरसात और आपदाओं की संभावनाओं को देखते हुए एसपी ने थानों, फायर स्टेशनों व एसडीआरएफ यूनिट को पूर्णतः अलर्ट मोड में रखने तथा उपकरणों की तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीसीटीएनएस प्रणाली की समीक्षा करते हुए इसके बेहतर संचालन हेतु जरूरी तकनीकी निर्देश भी दिये गये।
फरियादियों की शिकायतों पर 100% त्वरित और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।-
–⚖️ कानूनी प्रशिक्षण व मार्गदर्शन इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) श्रीमती पूनम एवं सहायक अभियोजन अधिकारी श्री देवमणि पांडे ने विवेचकों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियम तथा अन्य आपराधिक मामलों में गुणवत्तापूर्ण विवेचना और साक्ष्य संकलन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
—👥 वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक एलआईयू दीपक रावत, सहित समस्त थाना/कोतवाली प्रभारियों व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
—✍️ गढ़देश संवाददाता, उत्तरकाशी📧 news@garhdesh.i