चारधाम यात्रा की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देशआसन्न चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सचिव उत्तराखंड शासन एवं नोडल अधिकारी यमुनोत्री धाम यात्रा श्री नीरज खैरवाल, अपर सचिव श्री विनीत कुमार और अन्य अधिकारियों ने यमुनोत्री मार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को समय से पूरा करने और चोक-पॉइंट्स के चौड़ीकरण व मरम्मत के कार्यों को तेजी से संपन्न करने के निर्देश दिए गए।बड़कोट में समीक्षा बैठक और निरीक्षण अभियानस्थलीय निरीक्षण से पूर्व बड़कोट में आयोजित बैठक में सचिव उत्तराखंड शासन ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उच्चाधिकारियों की टीम ने जानकीचट्टी-खरसाली तक यमुनोत्री मार्ग और विभिन्न पड़ावों का निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और यमुनोत्री पैदल मार्ग पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।यातायात और सुरक्षा के विशेष निर्देशयातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को वाहनों की उचित पार्किंग सुनिश्चित करने, पर्याप्त संख्या में कार्मिकों की तैनाती करने और संकरे स्थानों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानकीचट्टी से पालीगाड तक के बॉटल नेक पॉइंट्स को दो वाहनों की आवाजाही के लायक बनाए जाने के निर्देश जारी हुए।यमुनोत्री मार्ग के सुधार और वैकल्पिक मार्गों पर जोरयमुनोत्री पैदल मार्ग के अनुरक्षण कार्यों को तेजी से पूरा करने, नौ कैंची और उन्नीस कैंची क्षेत्र में कैंटीलीवर बनाकर मार्ग चौड़ा करने और भंडेलीगाड वनमार्ग को वैकल्पिक पैदल मार्ग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, घोड़े-खच्चरों की सुव्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने और घोड़ा पड़ावों के उचित प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।खरसाली में यमुना मंदिर और रोपवे निर्माण कार्य का निरीक्षणउच्चाधिकारियों की टीम ने खरसाली गांव में जाकर यमुना मंदिर, हेलीपैड और निर्माणाधीन रोपवे के लोअर टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, जैसे लोनिवि के मुख्य अभियंता एनएच श्री दयानंद, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री हरीश पांगती, उपजिलाधिकारी बड़कोट श्री बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री ऋषिराज, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरसी आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Posts
गुमशुदा की तलाश
- gadhdeshnews
- March 10, 2025
- 0
‼️ गुमशुदा की तलाश ‼️ नाम: ऋतिक राणा उम्र: 16 साल लंबाई: 4 फुट रंग: गोरा (व्हनावा: जींस पैंट, हुड, जूते पिता का नाम: राजेंद्र […]
पहाड़ियों को गाली देने वाले,मंत्री जी को भाजपा सरकार ने दिया बड़ा तहफा।
- gadhdeshnews
- March 9, 2025
- 0
Please follow and like us:

उत्तराखंड में उपनल कर्मियों और अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग तेज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग देहरादून:
- gadhdeshnews
- March 18, 2025
- 0
उत्तराखंड में उपनल कर्मियों और अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग तेज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांगदेहरादून: उत्तराखंड में उपनल कर्मियों […]