🛑 उत्तरकाशी ब्रेकिंग न्यूज़ | राष्ट्रीय राजमार्गों पर मलबा आने से आवाजाही बाधित, चारधाम यात्रियों को हो रही परेशानीउत्तरकाशी।जनपद में लगातार हो रही हल्की बारिश के चलते गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। गंगोत्री हाईवे पर नेताला, बिशनपुर, लालडांग, हेल्कूगाड आदि स्थानों पर मलबा व पत्थर गिरने से मार्ग बाधित हो गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा मार्ग को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।उधर, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड के पास भारी मलबा आने से आवाजाही ठप है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट द्वारा जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का प्रयास लगातार जारी है।इस बीच जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी सहित श्री गंगोत्री धाम, श्री यमुनोत्री धाम और समस्त तहसील क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की वर्षा जारी है। बारिश के चलते यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
उत्तरकाशी ब्रेकिंग न्यूज़ | राष्ट्रीय राजमार्गों पर मलबा आने से आवाजाही बाधित, चारधाम यात्रियों को हो रही परेशानी
