जिला पत्रकार संगठन की नई कार्यकारिणी गठित, विवेक सजवाण बने अध्यक्ष – प्रेस क्लब उत्तरकाशी से चार निष्कासित उत्तरकाशी

गढ देश न्यूज़ अरविन्द जयाडा

-📰 जिला पत्रकार संगठन की नई कार्यकारिणी गठित, विवेक सजवाण बने अध्यक्ष – प्रेस क्लब उत्तरकाशी से चार निष्कासितउत्तरकाशी, 25 जून।जिला पत्रकार संगठन उत्तरकाशी की नई कार्यकारिणी का गठन बुधवार को लदाड़ी स्थित प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकार शंकर दत्त घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया।

इस दौरान पत्रकारों की सर्व सम्मति से विवेक सजवाण को जिलाध्यक्ष और सूर्य प्रकाश को महासचिव मनोनीत किया गया।अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह रावत (यमुना घाटी), सचिव दीपेन्द्र कलूडा, कैलाश रावत तथा कोषाध्यक्ष सुभाष बडोनी को भी निर्विरोध मनोनीत किया गया।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विवेक सजवाण ने पत्रकार हितों के लिए एकजुटता और सक्रियता पर जोर देते हुए कहा कि गंगा और यमुना घाटी में सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों को संगठित किया जाएगा।

प्रेस क्लब उत्तरकाशी से चार पत्रकार निष्कासित इसी दिन प्रेस क्लब उत्तरकाशी की एक अहम बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें संस्था विरोधी गतिविधियों के चलते राजेश रतूड़ी, बलवीर परमार, प्रकाश रऔर आशीष मिश्रा को संविधान अनुरूप निष्कासित कर दिया गया।

प्रेस क्लब सचिव दिगवीर बिष्ट ने पिछली बैठक की कार्यवाही सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।अवैध कार्यकारिणी गठन का विरोध बैठक में यह आरोप भी सामने आया कि प्रेस क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी की अनुपस्थिति में कुछ लोगों द्वारा गैर-संवैधानिक रूप से तथाकथित क्लब गठन कर सदस्यता दिलाई गई।

इसे सभी सदस्यों ने खारिज करते हुए इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की।22 जून को हुए कथित घटनाक्रम को लेकर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भेजने और आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण लेने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही प्रेस क्लब की छवि धूमिल करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

अन्य क्लब की सदस्यता पर रोकप्रेस क्लब उत्तरकाशी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी अन्य प्रेस क्लब की सदस्यता रखने वाले व्यक्ति को प्रेस क्लब उत्तरकाशी की सदस्यता नहीं दी जाएगी।

बैठक में शंकर दत्त घिल्डियाल, हरीश रतूड़ी, कुंवर साहब सिंह कलूड़ा, सूर्य प्रकाश, चिरंजीव सेमवाल, हेमकांत नौटियाल, दिगबीर बिष्ट, रविन्द्र रावत, रोहित बिजल्वाण, कीर्ति निधि सजवाण, सुभाष बडोनी, ठाकुर सुरेन्द्र पाल सिंह परमार, मोहन सिंह राणा, मनमोहन भट्ट, अरविंद ज्याडा, गणेश जोशी, जय प्रकाश और सुमित कुमार सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *