45 साल से भूमिधरी अधिकार से वंचित टिहरी बांध विस्थापित 500 परिवार, सांसद बांबी पंवार ने उत्तराखंड सरकार की नाकामी को बताया

टिहरी बांध के लिए अपनी जमीन राष्ट्र को समर्पित करने वाले लगभग 500 परिवार 45 साल से भूमिधरी के अधिकार से वंचित हैं। सांसद प्रतियांसी बांबी पंवार ने इसे उत्तराखंड सरकार की सबसे बड़ी नाकामी करार दिया।
राज्य गठन के 25 साल बाद जब राज्य सिल्वर जुबली मना रहा है, टिहरी के बांध विस्थापित अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने देहरादून पहुंचे। बांबी पंवार ने कहा, “मैं इस नेक काम के लिए तहे दिल से समर्थन करता हूँ और जहाँ भी आवश्यकता होगी, हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे।” उन्होंने सरकार से अपील की कि टिहरी बांध विस्थापितों की गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और उनका हक उन्हें दिया जाए