
प्रधानमंत्री मोदी का हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, मुख्यमंत्री ने तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में प्रस्तावित दौरे से उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को मजबूत बढ़ावा मिलेगा और यह दौरा राज्य की समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के दौरे को व्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा स्थल, पंडाल, मंच, और प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे राज्य का पर्यटन और भी सशक्त हो सके।
मुख्यमंत्री ने देवभूमि की दिव्यता और आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री ने गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस दौरे के दौरान, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय हस्तशिल्प पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
उत्तरकाशी जिले के अनछुए पर्यटन स्थलों पर साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जादुंग, पीडीए तक मोटरबाइक और एटीवी-आरटीवी रैली, और जनकताल तथा मुलिंगला तक ट्रैकिंग अभियानों की तैयारी की गई है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव सुधांशु, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन, विधायक सुरेश चौहान, और अन्य अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे।