-हर्षिल में प्रकृति का कहर, युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान📍 उत्तरकाशी |
7 अगस्त 2025 गढ़ देश न्यूज़।
विशेष संवाददाताउत्तरकाशी जनपद के हर्षिल एवं धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ और स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम एजेंसियां युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
भारी बारिश के चलते नदियों-गाड़ों का जलस्तर अचानक बढ़ने से अनेक गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से रेस्क्यू एवं रिलीफ ऑपरेशन्स की सीधे निगरानी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरसंभव प्रयास कर जानमाल की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क – पूर्ण समन्वय में कामएसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने कई स्थानों से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। हेलीकॉप्टरों के जरिए दुर्गम क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। बीआरओ ने बाधित सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी झोंक दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल मेडिकल यूनिट्स तैनात की हैं, जो प्रभावित क्षेत्रों में घायलों को प्राथमिक उपचार दे रही हैं। हर्षिल घाटी में विशेष सतर्कता हर्षिल घाटी के कई हिस्सों में मलबा और भूस्खलन के कारण भारी नुकसान की खबर है। कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है।
जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारीगंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन को हर जरूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया है।स्थानीय लोगों की भूमिका सराहनीयइस संकट की घड़ी में स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हैं।
कई ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की, खुद के संसाधनों से लोगों को राहत पहुंचाई।—
👉 निष्कर्ष:उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की टीमें और सरकार पूरी मुस्तैदी से डटी हुई हैं। चुनौतीपूर्ण मौसम और दुर्गम भूगोल के बावजूद राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जब तक अंतिम व्यक्ति सुरक्षित नहीं हो जाता, राहत अभियान जारी रहेगा।#Uttarkashi #DisasterRelief #Harsil #Dharali #CMDhami #UttarakhandDisaster2025-