त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: दूसरे चरण को लेकर पुलिस अलर्ट, SP उत्तरकाशी ने संभाली कमान

–🗳️ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: दूसरे चरण को लेकर पुलिस अलर्ट, SP उत्तरकाशी ने संभाली कमान

📍 उत्तरकाशी, 28 जुलाई 2025उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल ने सोमवार को विकासखंड भटवाड़ी के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान एसपी डोबाल ने जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ बूथों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए,

इसके लिए हर स्तर पर सजगता और सतर्कता बनाए रखनी होगी। उन्होंने बूथों पर वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता देने के निर्देश भी स्पष्ट रूप से दिए।इस दौरान एसपी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें।पुलिस अधीक्षक की सक्रियता और सुरक्षा प्रबंधों की गंभीरता से यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।–

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *