उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क, डुण्डा ब्लॉक के बूथों का निरीक्षण🗓️
उत्तरकाशी, 16 जुलाई 2025जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस. एल. सेमवाल ने बुधवार को डुण्डा ब्लॉक के अंतर्गत पैणी भावान, डुगालधार और थाती क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ स्थलों पर चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, संपर्क मार्ग, साफ-सफाई सहित अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को दिए।निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत डुगालधार के सामुदायिक मिलन केंद्र में बनाए गए मतदान केंद्र में सीलन और क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार पाए जाने पर उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्र को जूनियर हाईस्कूल पटूडी में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बूथों पर समय रहते साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।उप निर्वाचन अधिकारी एस.एल. सेमवाल ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
जिन मतदान स्थलों पर कुछ कमियां पाई जा रही हैं, वहां भी सुधार कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य त्रुटिहीन, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है और इसके लिए हर स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी डुण्डा दिनेश जोशी सहित अन्य निर्वाचन संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।