79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपदा प्रभावित धराली गाँव में रविवार को विशेष भावनात्मक माहौल देखने को मिला।

(उत्तरकाशी)।79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपदा प्रभावित धराली गाँव में रविवार को विशेष भावनात्मक माहौल देखने को मिला।

राहत और बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों तथा ग्रामीणों ने समेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर तिरंगा फहराया।ध्वजारोहण का कार्य एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार और सभी राहत एजेंसियां आप तक पहुंचने और आपकी जरूरतें पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

समारोह में आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।बड़ी संख्या में जुटे आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

साथ ही आपसी सहयोग और हौसले के बल पर आपदा के असर से जल्द उबरने का संकल्प लिया।ग्रामीणों ने राहत और बचाव में जुटे विभागों, एजेंसियों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहे पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों पर भरोसा जताते हुए आशा व्यक्त की कि जल्द ही क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल होगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *