🛑 सुमन दिवस पर भावपूर्ण आयोजन, 48 छात्र-छात्राएं व 6 मेधावी सम्मानित
📍 उत्तरकाशी, 25 जुलाई 2025 | संवाददाता : अरविंद, गढ़ देश न्यूज़श्रीदेव सुमन साहित्य कला स्मृति मंच की ओर से शुक्रवार को जनपद मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि को ‘सुमन दिवस’ के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक वक्तव्यों के साथ-साथ जिले भर से चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि – “श्रीदेव सुमन जी ने टिहरी रियासत की तानाशाही के विरुद्ध आवाज़ उठाकर जनता को जागरूक किया।
उनके संघर्ष और बलिदान ने उत्तराखंड के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक बदलाव के लिए आगे आना चाहिए।”कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में मेरिट स्थान प्राप्त करने वाले 48 छात्र-छात्राओं के साथ 6 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से, मात्र 16 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले सचिन कुमार (जो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके) की ओर से उनकी बहनों को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।
साथ ही भारतीय संसद में बाल सत्र के दौरान प्रभावशाली भाषण देने वाले छात्र अवधेश नॉटियाल को भी सम्मानित किया गया, जिनकी प्रतिभा ने पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, सुमन मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र थपलियाल, सचिव शैलेन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह बिष्ट, रविन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह पंवार सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।-
–📝 रिपोर्ट : अरविंद जयाड़ा, गढ़ देश न्यूज़