समाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयास रंग लाए — अल्मोड़ा जिला महिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर सेवा बहाल एक साल से अधिक समय तक बंद रहने से गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ी थी भारी परेशानी,

समाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयास रंग लाए — अल्मोड़ा जिला महिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर सेवा बहाल एक साल से अधिक समय तक बंद रहने से गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ी थी भारी परेशानी, अब नहीं भटकना पड़ेगा दूसरे जिलों मेंअल्मोड़ा।

लगातार संघर्ष और सामाजिक दबाव के बाद अल्मोड़ा जिला महिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर की सेवा आखिरकार पुनः शुरू हो गई है।

अस्पताल परिसर में पुनर्निर्माण कार्य के चलते यह सुविधा पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बंद थी, जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को गंभीर स्थिति में निजी अस्पतालों या दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता था।इस मुद्दे पर तत्कालीन महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता साह ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को अस्थायी ऑपरेशन थिएटर शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे कागजों तक ही सीमित रह गए।यहीं सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने हस्तक्षेप किया।

उन्होंने इस स्थिति को “सैकड़ों माताओं के जीवन और सम्मान से जुड़ा गंभीर विषय” बताते हुए जिलाधिकारी से सीधे वार्ता की, RTI के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही तय करवाई, और मीडिया के माध्यम से आवाज बुलंद की।पहले भी दिला चुके हैं बड़ी सुविधाएंसंजय पाण्डे की पहल पर महिला चिकित्सालय में वर्षों से बंद अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल की गई थी।

उनके प्रयासों से जिला चिकित्सालय में आधुनिक सिटी स्कैन मशीन, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, और ऑडियोमैट्री टेस्ट सुविधा भी शुरू हुई।

अब भी कुछ सेवाएं अधूरीपाण्डे ने बताया कि रूट केनाल व अन्य दंत चिकित्सा सेवाएं अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं, जबकि इसके लिए एनएचएम के तहत डॉक्टर की नियुक्ति हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक जिला अस्पताल सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से पूरी तरह लैस नहीं हो जाता।—

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *