वैली ब्रिज यातायात के लिए खुला, हर्षिल-धराली में सुविधाएं बहालआपदा के बाद बंद पड़ा लिमच्यागाड़ वैली ब्रिज रविवार को यातायात के लिए खोल दिया गया।
आपदा प्रभावित हर्षिल-धराली क्षेत्र में बिजली, पानी और नेट कनेक्टिविटी लगभग पूरी तरह बहाल हो चुकी है।
स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं, खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है। प्रशासन ने सड़क, संचार और मूलभूत सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।-