📍 देहरादून | 05 अगस्त 2025—धराली आपदा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट परविशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रवाना, अस्पतालों में बेड आरक्षित, 108 सेवा अलर्ट पर, सभी अवकाश रद्दउत्तरकाशी जिले के धराली गांव में सोमवार को बादल फटने की भयावह आपदा के बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित राहत और बचाव के साथ-साथ चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं और लगातार उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं।स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन चिकित्सकीय योजना को सक्रिय करते हुए कई फैसले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं।
—✅ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रवानाआपदा की गंभीरता को देखते हुए सर्जन, निश्चेतक, फिजीशियन और आर्थोपेडिक विशेषज्ञों की एक विशेष टीम धराली क्षेत्र के लिए रवाना कर दी गई है। टीम के संचालन की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल के निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी गई है, जिन्हें आपदा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
—✅ चिकित्सालयों में बेड आरक्षित, सभी अवकाश स्थगितप्रदेश के सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि आपदा पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष वार्ड तैयार रखें। साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के चिकित्सकीय अवकाश पर तत्काल रोक लगा दी गई है। यह सुनिश्चित किया गया है कि अस्पतालों में दवाओं, सर्जिकल सामग्री और जरूरी उपकरणों की कोई कमी न रहे।
—✅ 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट परधराली सहित आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आसपास के जनपदों से भी एंबुलेंसों को भेजा गया है ताकि घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी जा सके और उन्हें सुरक्षित अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके।
—✅ जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापितउत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर 24×7 सक्रिय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो स्वास्थ्य राहत कार्यों की निगरानी एवं आवश्यक समन्वय स्थापित करेगा। नियंत्रण कक्ष किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करेगा।—
⚠️ लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाईस्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि इस आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से पूर्ण संवेदनशीलता और तत्परता की अपेक्षा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कहीं कोई लापरवाही पाई गई, तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी