राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरोला में संपन्न हुआ होली मिलन कार्यक्रम,

अरविन्द जयाडा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरोला में संपन्न हुआ होली मिलन कार्यक्रम पुरोला,

13 मार्च 2025 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन पुरोला में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रचार विभाग एवं पत्रकार बंधुओं सहित संघ के विभिन्न पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।कार्यक्रम में जिला कार्यवाह गोविंद जी, सह जिला प्रचार प्रमुख संजय रावत, खंड कार्यवाह अनूप जी, सह नगर कार्यवाह सूर्य मोहन जी, बजरंग दल के जिला संयोजक अमित जी समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संघ की गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों को लेकर चर्चा हुई।

संघ की गतिविधियों पर विचार-विमर्शबैठक के दौरान संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी संघ के योगदान और वर्तमान गतिविधियों पर अपने विचार रखे।

बैठक में यह चर्चा की गई कि संघ के पुराने कार्यकर्ता संघ की नीति और कार्यशैली को भली-भांति समझते हैं, लेकिन नए स्वयंसेवकों के बीच संघ की मूल विचारधारा को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बन रही है।

इसे दूर करने के लिए संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने सभी को आश्वासन दिया कि संघ की गतिविधियों में और अधिक पारदर्शिता व सुधार लाया जाएगा।

संघ के पुराने कार्यकर्ताओं को किया गया स्मरणबैठक में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को याद करते हुए उनके आत्म-निर्भरता और निस्वार्थ सेवा के भाव पर चर्चा की गई। संघ की नीतियों और मूल्यों को बनाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अधिक सक्रियता और समर्पण की अपेक्षा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों के साथ सकारात्मक संवाद हुआ।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि नए स्वयंसेवकों को संघ की मूल विचारधारा से भली-भांति अवगत कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि संगठन की सुदृढ़ता बनी रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित स्वयंसेवकों एवं पत्रकार बंधुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। होली के इस पावन अवसर पर संगठनात्मक एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *