—बालिकाओं की प्रतिभा ने बांधा समां79वें स्वतंत्रता दिवस पर आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में सांस्कृतिक कार्यक्रम
बड़कोट (उत्तरकाशी)।राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, बड़कोट में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही देशभक्ति का माहौल था। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सोवनाथापा, पीटीए अध्यक्ष गीता प्रसाद गैरोला, कोषाध्यक्ष शशि भूषण, विद्यालय की समस्त कार्यकारिणी, अभिभावक-शिक्षक संघ के सदस्य, अध्यापक-अध्यापिकाएँ तथा स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद छात्राओं ने जोश से भरे देशभक्ति गीत, रंगारंग नृत्य, कविताएँ और नाटिकाएँ प्रस्तुत कीं।
“वंदे मातरम्”, “ऐ वतन” और स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित लघु नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
बच्चों ने वीर शहीदों के बलिदान, आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य सोवनाथापा ने अपने संबोधन में छात्राओं को आजादी के असली मायने समझाते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार लेने का नाम नहीं, बल्कि कर्तव्य निभाने का संकल्प भी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, शिक्षा और राष्ट्रप्रेम को जीवन का आधार बनाने का आग्रह किया।
पीटीए अध्यक्ष गीता प्रसाद गैरोला ने देश के आजाद होने की ऐतिहासिक गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी लाखों बलिदानों की देन है, जिसे संजोना हम सबका दायित्व है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने ‘एकता में शक्ति’ का संदेश देते हुए सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।
अंत में विद्यालय परिवार ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्राओं और अतिथियों को मिष्ठान वितरित किया गया।-
—
