दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस के छह अधिकारी/कर्मी सम्मानित उत्तरकाशी।स्वतंत्रता दिवस 2025 के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है।

उत्तरकाशी स्वतंत्रता दिवस 2025 के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने जिले के कुल छह पुलिस अधिकारी/कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और विशिष्ट कार्यों के लिए “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क” मेडल प्रदान किया है।इस अवसर पर उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल को “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – गोल्ड” से नवाजा गया।

यह सम्मान उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं और नेतृत्व क्षमता के आधार पर दिया गया है।इसके अलावा आरक्षी श्री विनोद गैरोला (थाना धरासू) को “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – सिल्वर” (सेवा के आधार पर) प्राप्त हुआ।विशिष्ट कार्यों हेतु “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – सिल्वर” से सीजनल पुलिस चौकी पालीगाड़ में तैनात निम्नलिखित पुलिसकर्मी सम्मानित किए गए

—अ0उ0नि0 श्री कान्तिरामआरक्षी प्रवीण परमारआरक्षी पूरण सिंहआरक्षी प्रवीण सिंहजिले की पुलिस ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी सम्मानित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने न केवल सेवा में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, बल्कि आम जनता का विश्वास जीतने में भी अहम भूमिका निभाई है।

उत्तरकाशी पुलिस ने सभी सम्मानित कर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।—

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *