बड़कोट (उत्तरकाशी) से केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का वाहन सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।
सोनप्रयाग के पास मुनीकूटिया में प्रातः 7.34 बजे यूके 11 टीए 1100 नंबर की बोलेरो गाड़ी पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिर गया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अन्य घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत प्राथमिक उपचार हेतु सोनप्रयाग लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों और घायलों में अधिकांश यात्री बड़कोट (उत्तरकाशी) क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान :1. रीता (30 वर्ष), पत्नी उदय सिंह, निवासी – बड़कोट, उत्तरकाशी।
2. चन्द्र सिंह (68 वर्ष), पुत्र कलम सिंह, निवासी – बड़कोट, उत्तरकाशी।
गंभीर घायल :
1. नवीन सिंह रावत (35 वर्ष), पुत्र जयेंद्र सिंह रावत, निवासी – बड़कोट, उत्तरकाशी।
2. प्रतिभा (25 वर्ष), पुत्री गिरवीर सिंह, निवासी – बड़कोट, उत्तरकाशी।
3. ममता (35 वर्ष), पुत्री चेन सिंह, निवासी – बड़कोट, उत्तरकाशी।
अन्य घायल :मोहित चौहान, पुत्र उपेंद्र चौहान।राजेश्वरी (35 वर्ष), पत्नी नवीन, निवासी – उत्तरकाशी।
पंकज (24 वर्ष), पुत्र हुकम सिंह, निवासी – कोकमल्ला, नंदानगर, चमोली (वाहन चालक)।हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।हादसे से बड़कोट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात के दरान मलबा गिरने वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें।–