एसपी उत्तरकाशी ने ली मासिक अपराध गोष्ठी, चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों पर विशेष जोरउत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल ने आज 11 मार्च 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।
इस बैठक में सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गईं तथा उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।चारधाम यात्रा 2025: पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देशएसपी उत्तरकाशी ने चारधाम यात्रा 2025 के सुचारू संचालन पर विशेष जोर देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को “अतिथि देवो भव” की थीम पर काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और संवेदनशील स्थानों की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया
* यात्रियों के साथ सौम्य एवं मृदु व्यवहार करते हुए उनकी हर संभव सहायता करना।
* चारधाम यात्रा मार्गों पर संवेदनशील एवं नैरो पैच क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रबंधन को मजबूत बनाना।
* यात्रा से जुड़े विभागों और कारोबारियों के साथ समन्वय बैठकें कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाना।
* सभी पुलिसकर्मियों को अपने बीट क्षेत्र का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करने के निर्देश।होली पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामआगामी होली पर्व को देखते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
सभी थाना प्रभारियों को पीस कमेटी मीटिंग आयोजित कर आवश्यक निर्देश देने को कहा गया।
* संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश।
* शादी का अनिवार्य पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए UCC पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराने के आदेश दिए गए।
नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, 4 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया बैठक में नशे के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित पुलिसकर्मी:1️⃣ उपनिरीक्षक गम्भीर तोमर – थाना बड़कोट2️⃣ उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह तोमर – थाना बड़कोट3️⃣ हेड कांस्टेबल सुरेश थपलियाल – थाना बड़कोट4️⃣ हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह – थाना बड़कोटएसपी ने निर्देश दिए कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।
• सड़क दुर्घटनाओं पर रोक, यातायात नियमों का सख्ती से पालन✔
• यातायात पुलिस और थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश।✔
• ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।✔
थाना, कोतवाली, फायर स्टेशन और एसडीआरएफ यूनिट को आपदा उपकरण हर समय तैयार रखने के निर्देश दिए गए।एसपी सरिता डोबाल ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों से समर्पित भाव से कार्य करने और जनता की सेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया।#UttarkashiPolice #CharDhamYatra2025 #CrimeMeeting #PoliceAlertness


