उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान – सौरभ तिवारीदेहरादून, 12 मार्च: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के निदेशक श्री सौरभ तिवारी ने आज मीडिया सेंटर सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जानकारी दी कि 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इसे राज्य में “क्वालिटी रिवोल्यूशन” लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
श्री तिवारी ने कहा कि इस वर्ष “क्वालिटी कनेक्ट कैंपेन ऑफ द गवर्नमेंट ऑफिसियल” थीम पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से BIS CARE मोबाइल ऐप डाउनलोड करने और ISI मार्क, R मार्क, HUID जैसी प्रमाणिकता की पहचान कर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदने का आग्रह किया।गुणवत्ता नियंत्रण के लिए राज्यस्तरीय प्रयासनिदेशक ने बताया कि उत्तराखंड में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की बैठकें आयोजित की गईं,
जिनमें सरकारी खरीद में BIS द्वारा प्रमाणित उत्पादों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के तहत बाजार सर्वेक्षण और छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।शिक्षण संस्थानों और पंचायतों तक पहुंचेगा जागरूकता अभियानश्री तिवारी ने बताया कि इस वर्ष बीआईएस द्वारा ग्राम पंचायतों और शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके तहत 300 से अधिक स्टैंडर्ड क्लबों के माध्यम से छात्रों के लिए गतिविधियाँ और एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा, राज्य और जिला स्तर पर विशेष कार्यक्रमों जैसे “मानक मंथन” और “कैप्सूल कोर्स” के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्ता मानकों के प्रति जागरूक किया जाएगा।उपभोक्ताओं से प्रमाणित उत्पाद खरीदने की अपीलबीआईएस निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे ISI मार्क वाले प्रमाणित उत्पादों का ही उपयोग करें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए BIS हेल्पलाइन अथवा BIS CARE ऐप का उपयोग करें।
उन्होंने कहा, “उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जागरूक उपभोक्ता ही गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को प्रोत्साहित कर सकते हैं।”