टिहरी जनक्रांति के अमर शहीद श्रीदेव सुमन को जसोदा राणा ने दी श्रद्धांजलि

🕊️ टिहरी जनक्रांति के अमर शहीद श्रीदेव सुमन को जसोदा राणा ने दी श्रद्धांजलि

📍 उत्तरकाशी, 25 जुलाई 2025टिहरी रियासत के खिलाफ जनआंदोलन के प्रतीक और स्वतंत्रता संग्राम के अमर योद्धा श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तरकाशी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि

—> “संघर्ष, त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति श्रीदेव सुमन जी ने जिस अदम्य साहस, सत्याग्रह और आत्मबल से टिहरी रियासत के दमन के खिलाफ आवाज उठाई, वह आज भी युवाओं को प्रेरणा देती है। उन्होंने देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। ऐसे महापुरुषों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

जसोदा राणा ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी ने जेल की अमानवीय यातनाएं सहते हुए भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनका संपूर्ण जीवन हमें यह सिखाता है कि अन्याय के विरुद्ध शांतिपूर्ण सत्याग्रह सबसे प्रभावशाली हथियार है।उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि श्रीदेव सुमन के विचारों और आदर्शों को विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि नई पीढ़ी अपने सच्चे नायकों को जान सके।

🔹 जनमानस से जुड़ा नायकश्रीदेव सुमन को केवल एक क्षेत्रीय स्वतंत्रता सेनानी के रूप में नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के जन-मन से जुड़े हुए नायक के रूप में देखा जाता है। आज उनके बलिदान दिवस पर तमाम सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें नमन किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *